Breaking News

UP News: पांच हजार की रिश्वत लेखपाल व उसका सहयोगी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को बांसडीह पहुंची आजमगढ़ की एंटी करप्शन की टीम ने तहसील के लेखपाल गड़वार थाना के सवन निवासी नवनीत खरवार और उसके सहयोगी रामपुर कला निवासी चुन्नू प्रसाद को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर दोनों को कोतवाली लेकर गई। दोनों के हाथों को केमिकल से धुलवाया गया। लेखपाल का हाथ तो नहीं पर उसके सहयोगी का हाथ लाल हो गया। एंटी करप्शन, आजमगढ़ के निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी ने बताया कि भूमि की पैमाइश के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लेखपाल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी को आवेदन दिया था। इसे भी पढ़ें: पहाड़ों से आ रही हवाओं से पांच डिग्री लुढ़का पारा, अगले दो दिनों में बारिश के आसार

30 total views , 1 views today

Back
Messenger