Breaking News

Ballia-बीएसए का निर्देश, इस रविवार बलिया के स्कूलों में स्टाफ को आना होगा, एसआईआर कार्य होंगे

🌍 बलिया: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जनपद बलिया में पूरे जोर-शोर से जारी है। इसमें अब तक की प्रगति उतनी नहीं है जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसमें व्यापक सुधार के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

🗓️ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 30.11.2025 (रविवार) को जनपद के समस्त विद्यालय केवला कार्मिकों के लिए खुले रहेंगे। विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालय में कार्मिक समस्त विद्यालय पर उपस्थित रहकर विधासनसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्य में यथासंभव योगदान करेंगे।

🔍 बीएसए ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करें। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे महत्वपूर्ण कार्य के दृष्टिगत कोई भी विद्यालय 30.11.2025 को बंद पाया जाता है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक समेत समस्त स्टाफ की जिम्मेदारी तय करते हुए अग्रिम कार्यवाही कर दी जाएगी।

Loading

Back
Messenger