📰 बलिया: SIR यानी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं गहनना प्रपत्र वितरण की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रतिनिधियों की तरफ से शिकायतें दर्ज कराई गईं जिन पर डीएम ने जांच के आदेश दिए।
🗓️ डीएम ने बताया कि बूथ नंबर 27, बलिया नगर में 100 प्रतिशत गहनना प्रपत्रों का वितरण पूरा कर लिया गया है। वहीं, बूथ नंबर 28 के बीएलओ ने भी 100 प्रतिशत वितरण होने की जानकारी दी। हालांकि राजनीतिक दलों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को गहनना प्रपत्र की प्रामाणिकता सुनिश्चित करनी होगी।
📊 बलिया: बूथ नंबर 243, बलिया नगर में भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर के बूथ नंबर 9 और बलिया नगर के बूथ नंबर 303 पर बीएलओ फील्ड में नहीं दिखे हैं, इस पर भी कार्यवाही होगी। उन्होंने बूथ में बदलाव से संबंधित प्रस्ताव 16 नवंबर तक देने का निर्देश दिया।
🗣️ जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल भी अपने बीएलओ (बूथ लेवल एजेंट) की सूची निर्धारित प्रारूप में दें। और जिन दलों ने अभी तक बीएलओ की नियुक्ति नहीं की है, जल्द से जल्द नियुक्त कर उनकी सूची हमें उपलब्ध कराएं। कहा कि, “बीएलओ और बीएलओ मिलकर कार्य करेंगे तो मतदाता सूची का कार्य अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगा।”
📌 डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन राजनीतिक दलों ने अपने बीएलओ की तैनाती कर दी है, उनके साथ बीएलओ बैठक करें ताकि समन्वय बना रहे। बैठक में एडीएम अनिल कुमार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
![]()

