जागरण संवाददाता, बलिया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी राजभर समाज और सुभासपा की सबसे बड़ी दुश्मन है। अपने चार बार के शासनकाल में सपा ने पिछड़ों, मुसलमानों को सिर्फ छलने का कार्य किया है। जब यही बात हम सपा वालों से पूछते हैं तो उन्हें मिर्ची लगती है। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो वर्षों से बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से मरीजों की परेशानियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है। फिर भी शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
23 total views , 1 views today