Breaking News

UPPCL: यूपी के इस जिले में लगेंगे चार लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर, सर्वे शुरू; होगी बिजली की बचत

जागरण संवाददाता, बलिया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जिले में चार लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए सर्व का काम शुरू कर दिया गया है। मीटर लगाने का काम नाेएडा की जीएमआर कंपनी को दिया गया है। नए प्रीपेड मीटर को उपभोक्ता बिजली निगम के एप के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता जब घर में रहेंगे, तब इसे ऑन रख सकेंगे। घर से बाहर जाने पर इसे बंद करना होगा। इसकी मदद से उपकरणों की निगरानी की जा सकेगी। फाल्ट होने पर दूसरे स्थान से ही मीटर से बिजली आपूर्ति को ऑन या फिर ऑफ किया जा सकेगा। बिजली खपत की निगरानी भी की जा सकेगी।

Loading

Back
Messenger