Breaking News

Ballia-एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक, डीएम से सभी बोले.. वर्तमान में कोई शिकायत नहीं

🗳️ बलिया. इसाईआर को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार गणना अवधि की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12 बजे निर्धारित की गई है।

📋 इस अवधि में सभी विधानसभाओं के अंतर्गत चिन्हित एईएसडी (Absent, Shifted, Dead) निर्वाचकों की बूथवार सूची बीएलओ के माध्यम से राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दलों से अपेक्षा की कि वे सूची में दर्ज किसी निर्वाचक के संबंध में पता चला है अथवा वह विद्यमान हो, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारीयों को दी जाए, जिससे उनकी मैपिंग कर मतदान सूची में आवश्यक सुधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि एईएसडी सूची की सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है कि, इसकी सूची राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं माननीय विधायकगण को दे दी गई है।

🔍 राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया कि अपने बीएलए के माध्यम से सूची का सत्यापन कर आपत्तियां एवं सुझाव संबंधित ईआरओ, एआरओ, सुपरवाइजर अथवा बीएलओ को समय से उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जा सके।

📊 बैठक में बीएलओ द्वारा ट्रेस न हो पा रहे एईएसडी निर्वाचकों की सूची भी दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने और उन्हें ट्रेस कराने में सहयोग देने की अपील की गई। इसके साथ ही बुक कॉल तथा मतदाता सूची के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।

📢 साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष प्रगाण पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर शिकायत, सुझाव अथवा फीडबैक के बारे में जानकारी ली। इस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में उन्हें कोई शिकायत नहीं है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, अख्तर हसन, शशिकांत सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger