Breaking News

क्या है 450 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला? जिसमें शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ियों का आया नाम

गुजरात सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 450 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले में गुजरात टाइटंस के चार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना जताई है। इनमें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभमन गिल भी शामिल हैं। गिल के अलावा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा को भी बुलाने की संभावना है। 
बता दें कि, ये घटनाक्रम भूपेंद्र सिंह जाला द्वारा पूछताछ के दौरान  कबूल किए गए कबूलनामे के बाद हुआ है। इसमें उसने क्रिकेटरों द्वारा किए गए निवेश को वापस न कर पाने की बात स्वीकार की थी। जाला गुजरात भर में 450 करोड़ रुपये की पोंजी योजना का मास्टरमाइंड होने  का आरोप है। 
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि मोहित, साई और राहुल ने छोटे निवेश किए। सीआईडी ने खिलाड़ियों को बाद में तलब करने की योजना बनाई है, क्योंकि गिल मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियामें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। 
 क्या है 450 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला
भूपेंद्र सिंह जाला द्वारा रची गई 450 करोड़ रुपये की चिटफंड घोटाला एक बड़े पैमाने को पोंजी योजना है, जिसने गुजरात भर में लगभग 11 हजार निवेशकों को ठगा है। अपनी फर्म, BZ फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से काम करते हुए, जाला ने निवेशकों को 36प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न देने का वादा किया, जिससे उन्हें बड़ी रकम निवेश करने के लिए लुभाया गया। 
बता दें कि, 2020 और 2024 के बीच, उसने घोटाले को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य भर में 17 कार्यालय स्थापित किए। ये योजना तब ध्वस्त हो गई जब जाला ने पूछताछ के दौरान स्कीकारा कि वह निवेश किए गए पैसे वापस करने में असमर्थ है। घोटाले के परिणामस्वरूप निवेशकों को काफी वित्तीय नुकसान हुआ, अधिकारी अब धोखाधड़ी से जुड़े संचालन और संपत्तियों की जांच कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger