Breaking News

IND vs AUS: भारत के खिला सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोट के कारण आरोन हार्डी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के अपने दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑलरांडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हार्डी पिछले शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई और लगभग एक महीने तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हार्डी आने वाले हफ्तों में पर्थ में रिहैब पूरा करेंगे और शेफील्ड शील्ड सीजन की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।
वहीं बता दें कि, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को ये लगातार तीसरा झटका लगा है। इससे पहले लांस मॉरिस और कैलम विडलर भी बाहर हो चुके हैं।
ऑलराउंडर विल सदरलैंड को कानपुर में होने वाले वनडे मैचों के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया था। अब उन्हें 23 सितंब से लखनऊ में शुरू होने वाले दूसरे लाल गेंद वाले मैच के लिए बुलाया गया है। 

Loading

Back
Messenger