Breaking News

अर्जुन तेंदुलकर हुए LSGvsMI के मैच से बाहर, हाथ पर हुआ हमला, जानें कैसे हुआ हादसा

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने वाली है। मैच से पहले टीम के लिए एक दुखद खबर आई है। टीम का एक खिलाड़ी एक हादसे का शिकार हो गया है और मुकाबले से बाहर हुआ है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर है, जो लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे।
 
दरअसल इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर एक हादसे का शिकार हो गए है। खास बात है कि वो ना ही प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए है और ना ही मैच के दौरान उन्हें कोई चोट लगी है। मगर वो एक कुत्ते के कारण मैच से आउट हुए है क्योंकि अर्जुन को एक कुत्ते ने काट लिया है। इसका खुलासा खुद अर्जुन तेंदुलकर ने किया है।
 
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी दिख रहे है। इस वीडियो में अर्जुन साथी खिलाड़ियों युद्धवीर सिंह चरक और मोहसिन खान से मुलाकात करते दिख रहे है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कुत्ते ने हाथ में काटा है।
 
जिस हाथ से अर्जुंन गेंदबाजी करते है उसी हाथ में उंगलियों के पास उन्हें कुत्ते ने काटा है। हालांकि राहत है कि उनका घाव अधिक गहरा नहीं है। उन्होंने दोबारा नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बता दें कि अर्जुन को मैच खेलता हुआ देखने के लिए लंबे समय से फैंस को इंतजार था जो इस सीजन में पूरा हो गया है।
 
ऐसा है दोनों टीमों का हाल
वर्तमान में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जरुरी है कि आगामी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हो। अगर इस मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है। लखनऊ की टीम के लिए  भी प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है।
 
ऐसा है दोनों टीमों का आंकड़ा
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया है। दो सीजन के दौरान दोनों टीमें दो बार आमने सामने आ चुकी है। दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दोनों ही मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते है। ऐसे में इस सीजन में इस हार के सिलसिले को रोकने की कोशिश मुंबई इंडियंस करेगी।

15 total views , 1 views today

Back
Messenger