वर्तमान में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जरुरी है कि आगामी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हो। अगर इस मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है। लखनऊ की टीम के लिए भी प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया है। दो सीजन के दौरान दोनों टीमें दो बार आमने सामने आ चुकी है। दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दोनों ही मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते है। ऐसे में इस सीजन में इस हार के सिलसिले को रोकने की कोशिश मुंबई इंडियंस करेगी।
15 total views , 1 views today