अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 मार्च से शुरू हो रहा है। अब तक इस श्रृंखला में तीन मुकाबले खेले गए हैं। भारत शुरुआती दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में भारत को शर्मनाक तरीके से हराया था। इन सबके बीच खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और नरेंद्र मोदी चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। दोनों नेता पहले दिन का खेल देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी भी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Mohammad Shami को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मैदान पर दिखने वाले हैं तेज गेंदबाज
इसे भी पढ़ें: India’s G20 Presidency: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- भारत को लोकतांत्रिक महाशक्ति के रूप में प्रदर्शित करने में मिलेगी मदद