न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 29 रन की पारी खेली। इस दौरान बाबर ने 34 गेंदों का सामना किया और 4 चौके के साथ ही 1 छक्का भी लगाया। नाथन स्मिथ ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट किया। मुकाबले में 10 रन बनाते ही बाबर आजम ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
बाबर आजम अब वनडे में संयुक्त रुप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। बाबर आजम ने वनडे की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए। हाशिम ने भी इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 123 पारियों का सहारा लिया था। विराट कोहली ने वनडे की 136 पारियोंमें 6000 रन बनाए थे। वहीं केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने 139-139 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।