Breaking News

Womens ODI World Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर BCCI के सचिव ने दिया चौंकाने वाला बयान

एशिया कप 2025 समाप्त हो चुका है लेकिन इसे लेकर उठा विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है। पहले हैंडशेक और अब ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। दरअसल, महिला वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। जिसमें अपने पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया। अब 5 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा जहां हैंडशेक विवाद फिर चर्चा में आ सकता है। 
एशिया कप के एक भी मैच में किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था। इस बढ़ते विवाद के बीच सवाल ये उठा कि क्या महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा होगा? जिस पर अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने जवाब दिया है। 
दरअसल, बीबीसी स्टम्पड पॉडकास्ट पर देवजीत सैकिया ने ऐसा बयान दिया है जिससे पूरा विवाद फिर गरमा गया है। उन्होंने कहा कि, मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। लेकिन हमारे उस दुष्मन देश के साथ संबंध पहले जैसे ही हैं पिछले एक हफ्ते में कुछ नहीं बदला है। 
बीसीसीआई सचिव ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि 5 अक्तूबर को टीम इंडिया पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाएगी या नहीं। उन्होंने ये जरूर आश्वासन दिया कि टीम इंडिया MCC की गाइडलाइंस का किसी भी तरीके से उल्लंघन नहीं करेगी। 
इस दौरान सैकिया ने कहा कि, भारतीय टीम का पाकिस्तान के साथ मैच कोलंबो में खेला जाएगा, उसमें सभी नियमों का पालन किया जाएगा। मैं सिर्फ उसकी पु्ष्टि कर सकता हूं जो सब एमसीसी की गाइडलाइंस में लिखा है। फिर चाहे हैंडशेक हो गले लगाना हो मैं किसी बात पर फिलहाल कुछ नहीं कह सकता।

Loading

Back
Messenger