The answer to “Where’s Pathirana”
He is fit and ready to throw Thunder
balls. Be ready
.
Finally atogether with the Legend @matheesha_9
#WhistlePodu #csk #IPL2024 pic.twitter.com/JKsv9gacWm
— Amila Kalugalage (@akalugalage) March 22, 2024
मथीशा पथिराना ने पिछले साल आईपीएल सीजन में अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए थे। पथिराना ने पिछली बार सुपर किंग्स के खिताब जीतने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। 12 मैचों में पथिराना ने 8 की इकॉनोमी रेट से 19 विकेट लिए। वह तुषार देशपांडे (21) और रविंद्र जडेजा (20) के बाद चेन्नई के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेदंबाज रहे।