चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच में सीएसके लखनऊ से अपनी पिछली हार का बदला लेगा। आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं, सीएसके बेहतर नेट रन रेट के चलते चौथे तो एलएसजी 5वें पायदान पर हैं।
फिलहाल, दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था। जिसमें चेन्नई को लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान पर पटखनी दी थी।
पिच रिपोर्ट
वहीं चेन्नई की चेपॉक स्टेडियम की पिच पर इस साल तीन मैच खेले गए हैं जिसमें दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 170 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। वहीं केकेआर यहां 137 रन ही बना पाया था। यहां स्पिनर्स और वेरिएशन वाले तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। चेपॉक के किले में सीएसके ने इस साल के तीनों मैच जीते हैं। ऐसे में आज के मैच में भी चेन्नई का दबदबा रहने वाला है। चेन्नई ने यहां तीन में से दो मैच में पहले गेंदबाजी की और जीत भी दर्ज की।
हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में अभी तक कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से 2 मैच जीतकर एलएसजी ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं चेन्नई को इस टीम के खिलाफ एक ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।