Breaking News

BBL 2024: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर की फिल्मी एंट्री, हेलीकॉप्टर से पहुंचे- Video

डेविड वॉर्नर ने थंडर्स और सिक्सर्स के बीच बीबीएल मुकाबला के लिए एससीजी में शानदार अंदाज में एंट्री की है। हाल ही में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हेलिकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने पहुंचा। जिससे फैंस के बीच काफी हल्ला देखने को मिला। कथित तौर पर वॉर्नर अपने भाई की शादी से सीधे टी20 मैच खेलने के लिए सिडनी पहुंचे। 
 
 डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट के बाद कहा कि अगर मौसम ठीक रहा तो मेरे पास स्टैंडबाय पर कुछ हेलीकॉप्टर हैं। ये शादी को लेकर एक कठिन दबाव है, लेकिन मैं इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। 
पहले ये निर्णय लिया गया था कि वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बगल में मौजूद एलियांज स्टेडियम में उतरेंगे और फिर स्टेडियम में आएंगे। लेकिन अब उनका हेलीकॉप्टर सीधा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आउटफील्ड पर उतरा। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्पेशल परमिशन ली गई। वॉर्नर के आने से सिडनी थंडर और भी मजबूत हो गई।  

Loading

Back
Messenger