Breaking News

DC vs RR: Karun Nair कि किस्मत खराब, नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर हुए रन आउट

करुण नायर की किस्मत वाकई खराब है। दरअसल, आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह एक बार फिर अनलकी साबित हुए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में करुण नायर नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट हो गए। जिस कारण वह एक बार लंबी पारी नहीं खेल पाए। 
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली टीम को 34 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। जैक फ्रेजर मैकगर्क 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर करुण नायर आए। 
करुण नायर ने दिल्ली के पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेली थी। नायर ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया और उनकी योजना है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में दोबारा चयनित हो। नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी क्लास को बखूबी दर्शाया और केवल 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के भी लगाए। जिसकी मदद से उन्होंने 89 रन बनाए। 
दिल्ली को उम्मीद थी कि नायर अपनी क्लास का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी जारी रखेंगे। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। रजवाडों के खिलाफ नायर की पारी केवल 3 गेंदों तक सीमित रही। वह दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। नायर के चेहरे पर निरासा दर्शा रही थी कि बिना खाताब खोले आउट होने से वो कितने दुखी हैं। 

Loading

Back
Messenger