22 मार्च, शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगे। ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के शुरू होने का सबसे फैंस को बेसब्री से इंतजार है और सभी टीमें इसके लिए अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं।
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी तो अपने खेल से फैंस को एंटरटेन करते ही हैं। उसी के साथ कमेंटेटर्स भी अपनी कमेंट्री के जरिए मैच के रोमांच को और बढ़ाते हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए स्टार नेटवर्क ने अपने कमेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर , रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन कई दिग्गज शामिल हैं।
वहीं स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में कुल 18 क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स शामिल हैं। इनको नेशनल फील कमेंटेटर्स और वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स नाम से दो कैटेगरी में रखा गया है। दोनों फीड में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं।