Breaking News

WPL 2025: गुजरात जायंट्स को वापसी करने के लिए फील्डिंग पर देना होगा ध्यान, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होगा अगला मैच

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स को अगर अपने अगले मैच में वापसी करनी है तो उसे यूपी वारियर्स के खिलाफ रविवार को वडोदरा होने वाले मैच में उसे गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करना होगा। पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था लेकिन उसके गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही।
गुजरात जायंट्स ने खराब फील्डिंग से मात खाई
टीम की तनुजा कंवर ने भी एलिस पेरी का कैच टपका दिया था जब वह दो रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इसका पूरा फायदा उठाया और 34 गेंदों में 57 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात जायंट्स के लिए उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन राहत की बात रही। उसकी तरफ से पूर्व कप्तान बेथ मूनी (56) और एशले गार्डनर (नाबाद 79) ने अर्धशतक लगाए।
नई कप्तान के साथ उतरेगी यूपी वॉरियर्स
डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में यूपी वारियर्स एक नई कप्तान, भारत की दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी क्योंकि टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली ने लगातार चोटों के कारण प्रतियोगिता से बाहर होने का विकल्प चुना है। दीप्ति सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का अहम अंग हैं लेकिन इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कभी भारत की कप्तानी नहीं की है।
गेंदबाजी आक्रमण के भरोसे यूपी वॉरियर्स
इस सत्र में यूपी वॉरियर्स का सबसे मजबूत पक्ष उसका स्पिन आक्रमण माना जा रहा है। उसके पास अनुभवी स्पिनर दीप्ति के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन जैसी धुरंधर स्पिनर भी है। इसके अलावा पिछले साल पांच टीमों की लीग में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वारियर्स के पास राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना के रूप में अच्छी स्पिनर है। चमारी अटापट्टू और ग्रेस हैरिस उसके स्पिन आक्रमण में अन्य विकल्प हैं।

Loading

Back
Messenger