Breaking News

IPL 2023 में पहली बार लगी शतकों की हैट्रिक, Shubman, Virat और Green ने रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लीग राउंड खत्म हो गया है। लीग राउंड के अंतिम मुकाबले के बाद ही प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों के नाम तय हो सके। इससे पहले तक चौथी टीम को लेकर रोमांच जारी था। प्लेऑफ की टीमें तय होने के बाद अब मुकाबले 23 और 24 मई को खेले जाएंगे। वहीं रविवार यानी 21 मई को खेले गए मुकाबलों में कई शानदार रिकॉर्ड भी बने है।
 
आईपीएल इतिहास में लगी शतकों की हैट्रिक
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक ही दिन में तीन शतक लगे हों। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पहले मुकाबले में कैमरुन ग्रीन ने शतकीय पारी खेलकर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दिन का दूसरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से निकला। वहीं गुजरात जायंट्स के धमाकेदार बल्लेबाज और पर्पल कैप के अहम दावेदार शुभमन गिल ने दिन का तीसरा और फाइनल शतक जमाया। आईपीएल के 16 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक ही दिन में शतकों की हैट्रिक लगी हो।
 
बता दें कि इस बार आईपीएल सीजन में कुल 11 शतकीय पारियां खेली गई है। ये पहली बार है जब आठ से अधिक शतक एक ही सीजन में खिलाड़ियों ने लगाए हो। इस सीजन में विराट कोहली और शुभमन गिल ने दो बार शतक लगाए है। वहीं हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, प्रभसिमरन सिंह, हेनरिक क्लासेन, कैमरून ग्रीन के बल्ले से भी एक एक शतक लगा है।
 
मैच में चोटिल हुए विराट
विराट कोहली के घुटने में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है। आरसीबी अंतिम लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल से बाहर हो गया है। कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया। कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे। बांगड़ ने मैच के बाद कहा,‘‘ हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है।’’ कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए। 

Loading

Back
Messenger