आईपीएल 2025 का आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो गया है। जिसमें प्रत्येक टीम कम से कम 7 मैच खेल चुकी है। इसबार दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस ने कहर बरपाया हुआ है, लेकिन 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की नैया डूबती हुई दिख रही है। चेन्नई ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है जबकि 6 में उसे हार देखने को मिली है जिस कारण पॉइंट्स टेबल में वो आखिरी पायदान पर है।
इसी वजह से अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उसके अभी 4 अंक हैं और लीग स्टेज में उसके अभी 6 मुकाबले बाकी हैं। चलिए यहां समझते हैं कि सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए क्या करना होगा?
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स?
चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 4 अकं हैं और उसका नेट रेट रेट -1..392 है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को बिना किसी मुश्किल में पड़े प्लेऑफ में जाना है तो उसे अगले सभी 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर चेन्नई अगले सभी मुकाबले जीत लेती है तो उसके अधिकतम अंक 16 तक पहुंच सकते हैं। चूंकी चेन्नई का नेट रन रेट बहुत खराब है जिस कारण टॉप-5 पहले ही 10 अंक बटोर चुकी हैं। इसलिए सीएसके के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
अभी चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैच खेल लिए हैं जिनमें उसे मुंबई और लखनऊ के खिलाफ एक-एक जीत नसीब हुई। वहीं अब चेन्नई का अगला मैच 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। हैदराबाद के अलावा चेन्नई को अभी पंजाब किंग्स, आरसीबी, केकेआर, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ एक-एक मैच खेलना है। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हाल भी कुछ अच्छा नहीं है दोनों के अभी 4-4 अंक ही हैं।