Breaking News

ICC Rankings: स्मृति मंधाना को बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान, श्रीलंका की हर्षित-निलाक्षिका को हुआ फायदा

आईसीसी की ओर से मंगलवार को ताजा महिला वनडे रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षिका ने अहम छलांग लगाई है, जबकि स्मृति मंधाना को नुकसान हुआ है। अब वह बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका की मेजबानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका संग वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में श्रीलंका ने तीन मैच में से दो में जीत दर्ज की। जिसमें हाल ही में भारत पर 7 साल बाद तीन विकेट से जीत मिली। 
 
भारत पर मिली इस जीत में हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षिका ने बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने महिला वनडे करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग पर पहुंच गई है। समरविक्रमा नौ स्थान  के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि निलाक्षिका सिल्वा 18 स्थान की लंबी छलांग के साथ  25वें  स्थान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने दुनिया की अग्रणी एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में अपनी नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी है। 
वोल्वार्ड्ट की टीम की साथी ताजमिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका के ट्राई सीरीज के पहले मैच में शतक की बदौलत 12 स्थान की छलांग लगाकर 40वां स्थान हासिल किया है, जबकि फॉर्म में चल रही भारतीय सलामी बल्लेबाजी प्रतीक रावल ने पांच स्थान के सुधार के साथ 42वां स्थान हासिल करते हुए अपने करियर की सर्वक्षेष्ठ रेटिंग हासिल की है।  

Loading

Back
Messenger