वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन रह चुका है। जानें इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी।
वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अगर आप भी इस मुकाबले का लुत्फ उठाने चाहते हैं तो अपने घर पर बैठकर स्टार स्पोर्ट्स चैनल के तमाम चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में देख सकते हैं।
मुफ्त में कैसे देखें मैच?
इसके अलावा अगर आप भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला फ्री में देखना चाहते हैं तो इसका मजा आप अपने मोबाइल फोन पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में डिज्नी हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद ऐप में मैच देखने के लिए आपको एक भी रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा। आप बिल्कुल मुफ्त में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।