Breaking News

नन्ही फैन से मिलकर गदगद हुए ऋषभ पंत, साथ में खेलते हुए आए नजर

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वह लंबे समय से टीम के साथ बने हुए हैं और तीनों फॉर्मेट में काफी कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऋषभ पंत ने आईसीसी 2024 से वापसी की और पिर भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत फील्ड पर हो या उसके बाहर हमेशा फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस समय वो एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंत छोटी बच्ची के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। पंत के इस जेस्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऋषभ पंत को 2019 में टिम पेन ने बेबी सिटर कहकर चिढ़ाया था। जिसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इस नाम से फैंस बुलाते दिख जाते हैं। 

पंत शुरुआती टेस्ट मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 21 और 28 रन बनाए। तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा और मेहमान टीम के लिए कड़ी चुनौती होगी। एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले भारत के 61.11 अंक थे। लेकिन हार के बाद उसके 57.29 प्रतिशत अंक रह गए हैं। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान 63.33 प्रतिशत अंक के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में टॉप पर है।

Loading

Back
Messenger