Breaking News

IND vs AUS Perth Test: WACA में प्रैक्टिस करते नजर आए विराट-बुमराह वीडियो हो रहा है वायरल

पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी जमकर कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। WACA स्टेडियम को चारों तरफ से नेट्स से कवर कर दिया गया और ऐसे में लोगों को प्रैक्टिस सेशन देखने का मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। 
वहीं इस वीडियो में विराट कोहली पेस अटैक का सामना करते नजर आ रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर नेट्स पर गेंदबाजी की है। इस वीडियो में शुभमन गिल और सरफराज खान साथ में बैठे भी दिख रहे हैं। 
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची। टीम ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई। जिसके बाद ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए और ज्यादा अहम हो गई है। दरअसल, टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे ये सीरीज कम से कम 4-0 के अंतर से जीतनी होगी, जिसके बाद वह बाकी किसी टीम के ऊपर निर्भर हुए फाइनल में पहुंच जाएगी। 

Loading

Back
Messenger