Breaking News

IND vs BAN: Abhishek Sharma ने रोहित शर्मा की महारिकॉर्ड किया ध्वस्त, टी20 एशिया कप में किया ये बड़ा कारनामा

दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की शुरुआत धीमी रही लेकिन उन्होंने बाद में पारी को धार देने का काम किया। उन्होंने शुरुआती 9 गेंदों में 9 रन ही बनाए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पहला छक्का लगा कर ये कारनामा किया है। 
 
दरअसल, अभिषेक शर्मा ने जैसे ही एक छक्का लगाया वो टी20 एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा थे जिन्होंने 9 मैचों में 12 छक्के जड़े थे, लेकिन अब अभिषेक उनसे आगे निकल गए हैं। 
फिलहाल, बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में अब तक अभिषेक शर्मा ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा है। इस टूर्नामेंट में उनका ये दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। अभिषेक ने इस मैच में पावरप्ले के दौरान कुल 46 रन बनाए। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 77 रन की बेहतरीन साझेदारी की। 

Loading

Back
Messenger