Breaking News

यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी, जड़ा टेस्ट क्रिकेट का दूसरा अर्धशतक

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए और पूरी टीम सिमट गई। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। इस दौरान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जडा है। ये उनका टेस्ट करियर का दूसरी फिफ्टी है। 
यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए और पारी की पहली ही गेंद को बाउंड्री पार भेज दिया। वह इसके बाद भी नहीं रुके और उनका आक्रामक अंदाज जारी रहा और उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए अपने अर्धशतक सिर्फ 47 गेंदों में पूरा कर लिया। 
पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी अपनी धरती पर टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी टेस्ट फॉर्मेट में इस टीम के खिलाफ नहीं खेला था और उनकी शुरुआत इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार रही। इस मैच की पहली पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ महज 47 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में खोया है। वहीं क्रीज पर शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पारी को आगे बढ़ा रही है। जबकि भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन हो गए हैं। 

Loading

Back
Messenger