Breaking News

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए आकाशदीप, कप्तान शुभमन गिल ने किया कंफर्म

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में पहले भारत के खेमे में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले अर्शदीप सिंह चोटिल होकर चौथे मैच से बाहर हुए और फिर नीतीश रेड्डी भी इंजरी के कारण शेष दोनों मैचों से ही बाहर हो गए। अब तेज गेंदबाज आकाश दीप भी मैनचेस्टर में खेलते नहीं नजर आएंगे, इसकी पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने कर दी है।

दरअसल, रिपोर्ट्स में पहले ही कहा जा रहा था कि आकाश का ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलना मुश्किल है। क्योंकि वह इंजर्ड हो गए हैं। गिल ने भी कंफर्म कर दिया कि आकाशदीप चौथे मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।  

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया संकट में है। अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। अब खबर है कि आकाश दीप भी चौथे मुकाबले से बाहर हैं, यानी उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। आकाश दीप ने अब तक दो मैच इस सीरीज के दौरान खेले हैं। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जो जीत दर्ज की है, उसमें आकाश दीप का बड़ा और अहम योगदान था, लेकिन जब वे तीसरे मैच में उतरे तो उनकी धार कुछ कमजोर नजर आ रही थी। जसप्रीत बुमराह ने तो उस मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन आकाश दीप उस तरह से काम करते हुए दिखाई नहीं दिखे, यहीं वजह रही कि टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा और सीरीज में पीछे हो गई।

अब चौथा मैच मैनचेस्टर में होगा। पहली बात तो यही है कि यहां पर टीम इंडिया कभी कोई टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है, ये बात कप्तान शुभमन गिल को भी पता होगी। वहीं जो खिलाड़ी भारत की प्लेइंग इलेवन में करीब करीब पक्के तौर पर खेलते हुए नजर आते, वे बाहर हो गए हैं। यानी संकट की जो स्थिति बनी है, वो कम होने का नाम नहीं ले रही है।

अब अगले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का खेलना करीब करीब पक्का, लेकिन आकाश दीप के कमी को कैसे पूरा किया जाए, ये कप्तान शुभमन गिल को देखना और समझना होगा। अगला मुकाबला भी अगर हाथ से गया तो फिर सीरीज भी चली जाएगी और भारतीय टीम का इंग्लैंड में लंबे समय बाद सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह जाएगा। 

Loading

Back
Messenger