भारत ने चौथे टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। कुछ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत ने मैच जीत लिया। वहीं अब कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
जहां विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। रांची टेस्ट से पहले ऐसी खबरें थीं कि बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है और वह धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में वापसी करेंगे। लेकिन, सीरीज जीतने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं बुमराह पांचवें टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। सबसे छोटे प्रारूप में अपने कौशल और अनुभव को देखते हुए बुमराह भारत के लिए अहम हिस्सा होंगे। और यही एक कारण है कि बुमराह को ज्यादा आराम दिया जाना चाहिए।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने रांची में जीत के साथ पहले ही सीरीज अपने नाम कर लिए है। पांचवें और अंतिम टेस्ट में भले ही भारत हार जाए उसे गम नहीं होगा। इस वजह से भी तेज गेंदबाज बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में बुमराह ने 17 विकेट लिए हैं। वह रांची टेस्ट में आक्रामक थे जहां उन्होंने पहले मैच में जो रूट का बड़ा विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया।