Breaking News

विराट-रोहित के खेलने पर गौतम गंभीर ने दिया दो टूक जवाब, पहलगाम हमले पर भी टीम इंडिया के हेड कोच का कड़ा मैसेज

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का  दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका मिलेगा या नहीं, हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी से ये साफ कर दिया है। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पहलगाम हमले पर भी बात की। 
एबीपी न्यूज पर बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली को टीम में लेना उनके बस में नहीं है। चयन समिती टीम का चुनाव करती है। बतौर कोच उनका काम सिर्फ बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार करना होगा। गौतम गंभीर ने कहा कि, मान्याता बनाई हुई है कि कोच टीम तैयार करता है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए। ना मुझसे पहले वाले कोच टीम सिलेक्शन करते थे और ना मैं करता हूं। इस सवाल का जवाब सिलेक्टर बेहतर तरीके से दे सकते हैं। 
वहीं गंभीर ने आगे कहा कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर अपना बेस्ट दे पातें हैं तो उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बने रहना चाहिए। आप करियर की शुरुआत और अंत कब करते हैं, ये आपका पर्सनल डिसीजन होता है। कोच या चयनकर्ता आपको ये नहीं बता सकता कि आपका करियर कब खत्म होना चाहिए। अगर आप फिट हैं तो 40-45 की उम्र तक खेलते रहिए। 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी गंभीर ने कहा कि भारत को किसी भी वेन्यू पर पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। टीम इंडिया के हेड कोच ने आगे कहा कि, मेरी व्यक्तिगत राय है नहीं, लेकिन ये भारत सरकार निर्धारित करेगी कि हमारी टीम को पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं। कोई भी मैच या फिल्म हमारे लोगों से ज्यादा अहम नहीं हो सकती। हमारे जवानों की जान से ज्यादा अहम नहीं हो सकती। 
रोहित-विराट वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?
गौतम गंभीर ने कहा कि, ये विराट कोहली और रोहित शर्मा का फैसला होगा। अहम ये है कि उनका प्रदर्शन कैसा है। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन दुनिया ने देखा है। दोनों जब तक खेल रहे हैं तब भारत टीम का हिस्सा रहेंगे। फेयरवेल के सवाल पर गंभीर ने कहा कि, किसी भी प्लेयर के लिए फेयरवेल मायने नहीं रखता है। उसने देश की जीत में कितना योगदान दिया ये मायने रखता है। 

Loading

Back
Messenger