Breaking News

IND vs ENG: शोएब बशीर की चोट ने इंग्लैंड को दी टेंशन, बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर इंग्लैंड चिंतित है। बशीर चौथे दिन के खेल से पहले अभ्यास के दौरान चौथी और पांचवीं अंगुली पर भारी पट्टियां बंधे हुए थे, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। 

चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, अपनी बाईं अंगुली की चोट के बाद, शोएब बशीर पर नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि वह टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे। तीसरी पारी में वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि बशीर को ये चोट रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करते हुए उस समय लगी जब जडेजा ने एक शक्तिशाली ड्राइव सीधे उनकी तरफ मारा। तकनीकी रूप से कॉट एंड बोल्ड का मौका होने के बावजूद बशीर के हाथ पर जोरदार चोट लगी। इसके बाद उनका ओवर जो रूट ने ओवर पूरा किया। 

लोकेश राहुल ने लॉर्ड्स में शतक लगाया, जिससे भारत तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों की बराबरी करने में सफल रहा। जडेजा लगातार तीसरा अर्धशतक बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर लेग साइड में ग्लांस करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए। आकाश दीप को मैदान अंपायर द्वारा दिए गए दो एलबीडब्ल्यू फैसलों की डीआरएस की मदद से पटलने में सफल रहे लेकिन एक छक्का लगाने के बाद वह आउट हो गए।   

Loading

Back
Messenger