हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और इस दिन दिनों ही टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। ये इस मैच में तीसरा मौका है जब खिलाड़ियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधी है। मैच के पहले और तीसरे दिन भी ऐसा हुआ था।
मैच के आखिरी दिन मंगलवार को दोनों टीमें मैच के शुरू होने से पहले मैदान पर आईं और मौन रखा। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बाजुओं पर काली पट्टी बंधी हुई दिखी।
इसका कारण भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन है। लंबे समय से लंदन में रह रहे दिलीप का सोमवार रात को निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए ही आज दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो जारी करते हुए लिखा है। दोनों ही टीमों ने भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी की याद में काली पट्टी बांधी है जिनका सोमवार को निधन हो गया। पांचवें दिन की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा।
इससे पहले मैच के पहले दिन भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी थी। इसका कारण अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना था। वहीं मैच के तीसरे दिन भी दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधी। इसके पीछे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का निधन था। टीमों ने इस गेंदबाज की याद में दिन का खेल शुरू होने से पहले मौन भी रखा था।
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi, who passed away on Monday.
The teams also observed a minute’s silence before the start of Day 5. pic.twitter.com/1npOAo4ihp
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
![]()

