Breaking News

IND vs IRE Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का विजयी आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में ग्रुप ए में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आयरलैंड को 96 रन पर ही रोक दिया। भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 
इस दौरान ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाकर मैच खत्म किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ टॉप पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला 9 जून को अपनी चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 

Loading

Back
Messenger