Breaking News

IND vs PAK: सूर्यकुमार ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 फाइनल में किसी कप्तान के नहीं किया ऐसा

एशिया कप 2025 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन फ्लॉप रहा। सूर्यकुमार का खराब फॉर्म सबसे ज्यादा तब अखरा जब उन्होंने फाइनल मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाया। फाइनल मैच में सूर्या को शाहीन अफरीदी ने एक रन के स्कोर पर आउट किया।  
फाइनल में सिर्फ एक रन पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सूर्या ने टी20 फाइनल में वो काम किया जो इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया था। वो टी20 फाइनल में भारत की तरफ से सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। 
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम पर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक रन पर आउट होते ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया। वो अब भारत की तरफ से टी20 फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए साथ ही सबसे कम स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने। इससे पहले किसी टी20 फाइनल में भारत के लिए सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी थे जिन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 4 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार अब धोनी से भी आगे निकल गए। 

Loading

Back
Messenger