Breaking News

IND vs PAK: कुलदीप यादव के नाम महारिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटककर तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड

भारत के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने टीम के  खिला 4 ओर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने अपने इस स्पैलके दम पर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया जिसके साथ ही उन्होंने इरफान पठान, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और आरपी सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वो भारत की तरफ से टी20 फाइनल में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एक साथ इरफान, चहल, हार्दिक पंड्या और आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दम पर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
कुलदीप ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने एशिया कप में कुल 17 विकेट झटक कर भारत की तरफ से टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 17 विकेट झटके थे। 

Loading

Back
Messenger