Breaking News

IND vs PAK: भारत से हारते ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान? जानें पूरा समीकरण

पूरा क्रिकेट जगत और फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो दिन आने वाला है। 9 जून यानी रविवार को क्रिकेट जगत के दो चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगी। दोनों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ये मैच खेला जाएगा। जहां अपना पहला मैच जीतकर आने वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं अमेरिका के खिलाफ पहला मैच गंवाने वाली पाकिस्तान को अपनी पहली जीत का इंतजार है। 
वहीं अगर पाकिस्तान का अपने दूसरे मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा तो क्या वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा? एक नजर डालते हैं पूरे समीकरण पर।
पाकिस्तान हारता है तो? 
भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक ही ग्रुप ए में हैं। भारत फिलहाल एक मैच में जीत के साथ अंक तालिका में 2 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा पाकिस्तान अमेरिका से हार झेलने के बाद चौथे नंबर पर काबिज है। वहीं अब भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में क्वालीफाई करने के जरिए से काफी अहम है। इस मैच में अगर पाक टीम हार जाती है, तो अंकतालिका इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी बुरी तरह से हारी है। 
पाकिस्तान अगर एकतरफा मैच हारता है, तो वह अंकतालिका में सबसे नीचे पायदान पर भी पहुंच सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने के सपने को भी करार झटका लगेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा की पाकिस्तान भारत के खिलाफ मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करेगी। 

Loading

Back
Messenger