IND vs SA: डीन एल्गर ने किया सन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। वह भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में आखिरी बार खेलेंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका का घरेलु मैदान पर टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है, भारत उसे कभी भी साउथ अफ्रीका में हरा नहीं पाया है। इस अहम सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
डीन एल्गर ने 84 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें खेली 149 पारियों में 5146 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 199 रन का है। एल्गर ने टेस्ट में 23 अर्धशतक और 13 शतक जड़े हैं। एल्गर ने सिर्फ 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 104 रन बनाए हैं। एल्गर ने 84 टेस्ट में 15 विकेट और 8 टेस्ट में 2 विकेट चटकाए हैं।