Breaking News

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच और खेले जाएंगे! जानें एशिया कप 2025 में दोनों देशों की टक्कर का पूरा समीकरण

दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। वहीं अब उसका अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा। फिलहाल, पाकिस्तान को पस्त कर भारत अपने ग्रुप ए में टॉप पर काबिज है। उसके 4 अंक हैं। 
लेकिन यह कहानी अभी यही खत्म नहीं होगी बल्कि आगे और रोमांच आने वाला है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर एक नहीं बल्कि दो बार हो सकती है। क्या है इसके पीछे का पूरा समीकरण हमारी इस रिपोर्ट में जानें-
बता दें कि, पाकिस्तान को हराकर भारत का एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पहुंचना लगभग तय है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम को अगर यूएई पर जीत मिलती है तो भी वह अगले दौर में पहुंच जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो 21 सितंबर को सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की एक बार फिर टक्कर होगी। 
इतना ही नहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई तो 28 सितंबर को फिर दोनों एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यानी इस बार एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर तीन बार हो सकती है। 
फिलहाल, एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज फेल हुए। वहीं भारत का प्रदर्शन हर फील्ड में बेहतरीन रहा।

Loading

Back
Messenger