भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 15 रन से जीत लिया। इस दौरान, प्रतिका रावल की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर स्नेह राणा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर महिला वनडे में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
प्रतिका ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। जिससे भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद 6 विकेट पर 276 रन की प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
प्लेयर ऑफ द मैच स्नेह राणा ने इसके बाद पांच विकेट चटकाए। जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम ताजमिन ब्रिट्स के 109 रन के बावजूद 49.2 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 21 रन पर गंवा दिए जिससे भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने इस दौरान पारी के 48वें ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से करते हुए भारत को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया।
ब्रिट्स मौसम की मुश्किल परिस्थितियों में ऐंढन का सामना करने के कारण 105 गेंद पर 108 रनबनाकर रिटायर हर्ट हो गईं। उन्होंने कप्तान वोल्वार्ड्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। जब ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से इस मैच को जीत जाएगी तब भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाना शुरू किया। दीप्ति शर्मा (40 रन पर एक विकेट) ने वोल्वार्ड्ट को पगबाधा कर मैच के 18वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलायी। इसके तुरंत बाद राणा ने लॉरा गुडोल को चलता किया। ब्रिट्स ने इस दौरान लगातार दो चौके के साथ वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। वह हालांकि, उमस वाले मौसम में ऐंठन के कारण बल्लेबाजी जारी नहीं रख सकी और रिटायर हर्ट हो गईं।