आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि चेन्नई में एक बदलाव थीक्षणा के स्थान पर पथिराना को मौका मिला है।
पिछले साल की चैंपियन और फाइनलिस्ट टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने जीटी को हराकर पांचवां खिताब अपने नाम किया था। वहीं मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अबतक एक-एक मैच खेला है जिसमें दोनों को जीत मिली है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं, जहां चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं जबकि गुजरात की अगुवाई शुबमन गिल कर रहे हैं।