आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज में अब बस एक दिन शेष रह गया है। इस बीच टूर्नामेंट के ऑफिशियल डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने अपनी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार हरियाणवी में भी आईपीएल की कमेंट्री सुनाई देगी। वीरेंद्र सहवाग हरियाणवी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। वहीं, पूर्व क्रिकेट अयज जडेजा गुजराती कमेंट्री में डेब्यू करेंगे।
बता दें कि, जियो सिनेमा पर हिन्दी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिली। इनमें अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा मराठी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड भाषा शामिल है, जबकि हरियाणवी का डेब्यू होगा।
आईपीएल चैंपियन शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। जियो सिनेमा का हीरो कैम भी आईपीएल 2024 में देखा जाएगा, जहां हर समय एक कैमरा टीम के कप्तान पर रहेगा। हालांकि, कुछ मौकों पर ये कैमरा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी रहेगा, क्योंकि वो कप्तान नहीं है लेकिन उनसे बड़ा हीरो इस समय कोई नहीं है।