आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला बुधवार, 27 मार्च को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ मुंबई में एक बदलाव है। ल्युक की जगह मफाका को टीम में शामिल किया गया है। वहीं SRH ने दो बदलाव किए हैं। मार्को यानसेन की जगह ट्रेविस हेड आए हैं और नटराजन के स्थान पर जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें शुरुआती हार से उबरने के इरादे से मैदान पर उतरी है। सनराइजर्स को अपने शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि मुंबई को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में सातवें और आठवें स्थान पर हैं। वहीं इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि फैंस उन्हें बतौर कप्तान पसंद नहीं कर रहे हैं।