आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच संवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान रॉयल्स की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में गर में टीम का जीतने का सिलसिला बरकरार रहा। आईपीएल 2024 में अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबलें में होम टीम ने जीत हासिल की है।
आईपीएल में अभी तक ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने होमग्राउंड पर मुकाबले नहीं खेला है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसके चलते टीम ने अपना बेस कुछ दिनों के लिए वैज़ाग को बनाया है। लखनऊ शनिवार को अपने होम ग्राउंड लखनऊ में पंजाब किंग्स से भिड़ेगा। ऐसे में उनका खाता खुलने की उम्मीद है।