दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां गुजरात टाइटंस टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। गुजरात में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की वापसी हुई है। दिल्ली ने विपराज निगम और मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ये दूसरा मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
पिछले मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। शुभमन गिल की कप्तानी में जीटी की दिल्ली को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करने पर नजर है। गुजरात ने अब तक 11 मैचों में 8 जीते के बाद 16 अंक जुटाए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली पांचवें पायदान पर है। उसने 11 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक बटोरे हैं।