आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जहां केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर जीटी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोइन अली को मौका मिला है। वहीं ये दोनों ही टीमें पहली बार इस सीजन में भिड़ रही हैं।
जहां गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है वहीं दूसरी ओर पिछली बार की चैंपियन केकेआर 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इस तरह देखा जाए तो मौजूदा समय में केकेआर की साख दांव पर लगी है।