Breaking News

IPL 2025 KKR vs RCB Playing Xi: कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 
वहीं आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल हैं। तो भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं मिली है। इम्पैक्ट प्लेयर में भी उनका नाम नहीं है। कोलकाता ने भी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी। बता दें कि, आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। जहां आरसीबी ने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है तो केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। 
  इससे पहले ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। जहां शाहरुख खान से लेकर श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला ने अपनी परफॉर्मेंस से इस शाम का समां बांधा। वहीं शाहरुख खान के संबोधन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का अंत हुआ। शाहरुख ने कहा कि, केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया है जो अब पिता बन गए हैं। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनके साथ किंग खान ने ठुमके भी लगाए।   
 
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
केकेआर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
 
आरसीबी- विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

Loading

Back
Messenger