1 हफ्ते के बाद फिर से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में बारिश ने अपना खलल डाला है। दरअसल, आईपीएल का 58वां मैच शनिवार 17 मई से आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से ये मैच काफी अहम है। 11 मैच में 16 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी ये मैच जीतकर प्लेऑफ की जगह बनाना चाहेगी। लेकिन उससे पहले बेंगलुरु में बारिश हो रही है जो कि प्लेऑफ के समीकरण को बिगाड़ सकती है।
दरअसल, केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। वह 12 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को मैच के दौरान बारिश ने अपना अडंगा डाल दिया है। मैच धुलने पर प्लेऑफ की रेस पर भी असर पडे़गा। आरसीबी का इंतजार बढ़ जाएगा तो केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें टूट जाएंगी।
बारीश में मैच धुलने से आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण बिगड़ेगा?
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 1 जीत की जरूरत है। मैच जीतने पर 18 अंक होंगे। 18 या उससे ज्यादा अंक 4 टीमों के ही हो सकते हैं। 17 अंक तक 5 टीमें पहुंच सकती हैं। ऐसे में मैच धुलने पर 1 अंक मिलने से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतना जरूर है। दोनों मैच जीतने पर भी 15 अंक होंगे और वह शायद ही प्लेऑफ में पहुंचे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच हारने या मैच धुलने पर उसकी उम्मीदें खत्म होंगी। 4 टीमों के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। मैच हारने पर वह रेस से बाहर होगी।