Breaking News

IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें अब कहां और कब खेला जाएगा मैच?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के कारण धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने की वजह से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच अब अहमदाबाद में कराया जाएगा। गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की है। मैच दोपहर में होगा। 
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पटेल ने कहा है कि, बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में गुरुवार को होना है। 
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। ये देखना  होगा कि पंजाब और दिल्ली की टीमें अब धर्मशाला से बाहर कैसे आती हैं क्योंकि उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। 

Loading

Back
Messenger