इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। एंडरसन को क्रिकेट में उनके सराहनीय योगदान के लिए नाइटहुड का सम्मान दिया जाएगा। एंडरसन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस्तीफा देते वक्त कुछ पुरस्कारों की घोषणा की थी। इन नामों में नाइटहुड के लिए जेम्स एंडरसन का ना भी शामिल था।
एंडरसन ने अपने करियर में कुल 188 टेस्ट मैच खेले हैं। ये किसी तेज गेंदबाज द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों की सबसे ज्यादा संख्या है। उनसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। मई 2003 में 20 साल की उम्र में यहीं पर एंडरसन ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। एंडरसन ने साल 2015 से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। इसके वाबजूद वह वनडे में देश के लीडिंग विकेट टेकर बने हुए हैं। उन्होंने टी20 में भी 18 विकेट लिए हैं और 1000 विकेट से कुछ ही दूर रह गए। जिमी के नाम कुल 991 विकेट हैं।
2024 के आम चुनाव में हार के बाद ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। पिछले साल अप्रैल में ऋषि सुनक ने नेट्स में जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने ग्रासरूट क्रिकेट में 35 मिलियन के सरकारी निवेश का ऐलान किया था। एंडरसन के अलावा पांच अन्य लोगों के लिए भी नाइटहुड का ऐलान किया था।