जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में बेहतरीन गेंदबाज की और घरेलू मैदान सहित विदेशी धरती पर भी अपना डंका बजाया। बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला और आईसीसी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था जिसमें से बुमराह के साथ जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस थे, लेकिन बुमराह ने इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ दिया।
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे और फिर उन्होंने साल 2023 में मैदान पर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वापसी की। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जमकर विकेट अपने नाम करते हुए कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। साल 2024 में बुमराह ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी अपनी धरती पर की तो वहीं इस साल उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
बुमराह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने कुल 71 बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। वही इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के गस एटकिंसन से वो काफी आगे थे। साल 2024 में उन्होंने 357 ओवर फेंक और उनका इकानॉमी रेट सिर्फ 2.96 का रहा जो काफी शानदार था। वहीं उनका औसत टेस्ट में 14.92 का रहा साथ ही स्ट्राइक रेट सिर्फ 30.1 का रहा। बुमराह ने साल 2024 में 4 बार फोर विकेट हॉल जबकि 5 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया और उनकी बेस्ट गेंदबाजी 45 रन देकर 6 विकेट रहा।
बुमराह को इस साल आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेट टीम 2024 में भी शामिल किया गया था जिसके कप्तान पैट कमिंस थे। इस टेस्ट टीम में बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया था।
Dominating the bowling charts in 2024, India’s spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Men’s Test Cricketer of the Year 💥#ICCAwards pic.twitter.com/h8Ppjo2hrv