Breaking News

पूर्व क्रिकेटर ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, कहा- आप जो केएल राहुल के साथ कर रहे हो वो ठीक नहीं…

टीम इंडिया ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल देखने को मिले। इसको लेकर हेड कोच का कहना है कि उनको फ्लेक्सबिलिटी चाहिए, लेकिन 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व चीफ सिलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर केएल राहुल को लेकर निशाना साधा है। 
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने गौतम गंभीर से कुछ कठिन सवा पूछते हुए कहा कि, श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हां, अक्षर पटेल 30 और 40 रन बना रहे हैं, लेकिन केएल राहुल के साथ जो किया जा रहा है वह सही नहीं है। उनके रिकॉर्ड को देखें, उन्होंने नंबर 5 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनकी पोजिशन के बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो वे 6 या 7 रन ही बनाएंगे। ये अनुचित है। 
गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कोच ने केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को खिलाने का जो फैसला किया है, वह सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, अरे, गंभीर तुम जो कर रहे हो वह सही नहीं है। हां परिस्थिति के हिसाब से भारत अक्षर को नंबर 5 पर भेज सकता है लेकिन ये एक सुसंगत रणनीति नहीं हो सकती। अगर तुम इस तरह के बदलाव करते रहोगे, तो तुम्हें पता है कि क्या होगा, एक अहम मैच होगा जहां सब कुछ बिखर जाएगा। यही बात मुझे चिंतित करती है। 
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, आप बाएं-दाएं हाथ के संयोजन के बारे में बात करके इसे उचित नहीं ठहरा सकते। क्या इसका मतलब ये है कि आपको टॉप चार में बाएं-दाएं संयोजन की परवाह नहीं  है? ये केवल नंबल 5 पर ही क्यों मायने रखता है? मुझे अक्षर पटेल से कोई परेशानी नहीं है वह अपने मौकों का पूरा फायदा उठा रहा है, लेकिन अगर आप राहुल को निचले क्रम में उतार रहे हैं, तो ऋषभ पंत को नंबर 6 पर खिलाइए। राहुल के आत्मविश्वास को कम क्यों किया जाए? क्या ये उस खिलाड़ी के साथ उचित है जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।  

Loading

Back
Messenger